★ अपेंडिक्स अर्थात आंत्रपुच्छ शोथ (अपेण्डिसाइटिस) का ऐसा रामबाण इलाज की ऑपरेशन की नोबत नही आएगी ★
📱 Share On Whatsapp : Click here 📱
➡ आज हम आपको बताने जा रहे हैं अपेण्डिसाइटिस का ऐसा रामबाण इलाज जिससे अगर डॉक्टर ने आपको ऑपरेशन की सलाह भी दे दी हैं तो भी ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अपेण्डिसाइटिस में ऑपेरशन करवाना मूर्खता हैं।
यहाँ पर बताये गए तीनो प्रयोग अपेण्डिसाइटिस के लिए रामबाण हैं। भारतीय आयुर्वेद ज्ञान का हिस्सा हैं और पुराने वैदो द्वारा सफलता पूर्वक आजमाए हुए हैं।
www.allayurvedic.org
➡ आइये जाने ये प्रयोग :
• ऐसी जगह जहाँ देसी गाय चरती हो या रहती हो वहां की मिट्टी (अगर ऐसी जगह ना हो तो ऐसे खेत की मिट्टी जहाँ पर केमिकल्स युक्त खाद इस्तेमाल ना होते हो उस खेत की मिट्टी) भिगोकर अपेण्डिसाइटिस से प्रभावित हिस्से पर रखे तथा थोड़ी थोड़ी देर में बदलते रहे एवं तीन दिन तक निराहार रहे। चौथे दिन आधी कटोरी मूंग का पानी, पांचवे दिन एक कटोरी, छठे दिन एक कटोरी मूंग व सातवे दिन भूख के अनुसार मूंग खाए। आठवे दिन मूंग और चावल का आहार ले तथा नौवे दिन सब्जी रोटी खाना प्रारम्भ करे। इससे अपेंडिक्स मिट जायेगा व जीवन में फिर कभी नहीं होगा।
www.allayurvedic.org
और अगर साथ में तीन मिनट हर रोज़ सुबह नित्य कर्म से निर्व्रत हो कर (शौच वगैरह जा कर) से पांच मिनट तक प्रतिदिन
पादपश्चिमोत्तानासन करने से कुछ ही दिनों में अपेंडिक्स मिटता हैं।
• भोजन से पहले अदरक, निम्बू एवं सेंधा नमक खाने से अपेंडिक्स में लाभ होता हैं।