क्या आप भी कर रहे हैं एक्सीडेंट व आर्थिक परेशानियों का सामना, तो करें ये अद्भुत उपाय
- माना जाता है कि अगर पृथ्वी पर कोई दैविक शक्ति मौजूद है तो वो है साक्षात संकट मोचन हनुमान।
- वैसे भी आपने अपने बड़े- बुज़र्गो से ये कहते सुना होगा कि जब भी मन विचलित हो या फिर किसी तरह का कोई डर सताए तो हनुमान चालिसा पढ़े लेना चाहिए।
- ऐसा करने से मन का डर तो खत्म हो ही जाता है साथ ही हम आने वाली बुरी शक्तियों और मुसीबतों का खात्मा हो जाता है।
- ऐसी मान्यता है कि जब श्री राम धरती छोड़ कर देव लोक को जा रहे थे तब उन्होने हनुमान जी को धरती पर ही रह कर हर जन्म लेने वाले हर बुरी शक्तियों का नाश करने की व उनके भक्तों की रक्षा करने की आज्ञा दी।
- और तभी से भगवान हनुमान उनके भक्तों की रक्षा करते आए हैं। तो आप भी आने वाली दुर्धटनाओं से बचना चाहते हैं तो करें ये चमत्कारी उपाय
सींदूर: हिन्दू संस्कृति में हमेशा से ही सिंदूर को बड़ा ही महत्व बताया गया है। साथ ही इसका विवरण तंत्र शास्त्रों में भी किया गया है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि मात्र सिंदूर के उपयोग से आप कैसे अपने जीवन के सभी दुखों को दूर कर सकते हैं-
- जो लोग अक्सर एक्सीडेंट जैसे भयानक मुसीबत का सामना करते हैं, वे मंगलवार के दिन हनूमान मंदिर में जाएं और सिंदूर का दान करें। देखिए ये परेशानी हमेशा के लिए आपके सर से टल जाएगी।
- अगर आप अपनी लोकप्रियता बढ़ाना चाहते हैं तो बुधवार की सुबह या फिर सांय काल में एक पीपल के पत्ते में थोड़ी फिटकरी और थोड़ा सिंदूर बांध लें। ऐसा करने के बाद किसी पीपल के पेड़ के निचे रखे बड़े पत्थर के नीचे दबा कर चले आएं, ख्याल रहें कि दुबारा पिछे पलटकर ना देखें।
- जीवन में आ रहें अन्य बाधाओं को खत्म करने के लिए बुधवार के दिन एक पीला कपड़ा लें, थोड़ा केसर औऱ थोड़ा सिंदूर मिला कर एक जगह एकत्रित कर लें और फिर अपनी रिंग फिंगर की सहायता से उस कपड़े पर 63 नंबर लिख कर मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें। घर में कभी भी पैसो की कमी नहीं होगी।
- धन से जुड़ी परेशानियों को कम करने के लिए एक नारियल लें और उस पर सिंदूर लगा कर एक लाल कपड़े में बांध लें। इतना करने के बाद नारियल को पूजा वाले स्थल पर रख कर उसकी पूजा करें, पूजा के बाद नारियल को अपनी तिजोरी या फिर किसी सुरक्षित जगह पर रख दें।