कैंसर : 3 देसी उपाय से आपको कभी नही होगा कर्क रोग
www.allayurvedic.org
कैंसर एक भयावह परिस्थिति है, अगर आप चाहते हैं के आपको कभी कैंसर जैसा रोग ना हो तो आपको अपने भोजन में बस एक छोटा सा परिवर्तन करना होगा। इस से आप कैंसर से सदा बचे रह सकते हैं। तो आइये जाने।
1. नित्य भोजन के आधे या एक घंटे के बाद एक या दो लहसुन की कली कच्ची ही छीलकर चबाया करें। ऐसा करने से पेट में कैंसर नहीं होता। कैंसर हो भी गया हो तो लहसुन की एक दो कली पीसकर पानी में घोलकर नित्य खाना खाने के बाद आवश्यकतानुसार लगातार एक दो मास (महीने) तक पीने से पेट के कैंसर में बहुत ज़्यादा आराम आता है।
2. देसी गाय के दूध से बनी दही खाने से पेट के कैंसर होने की सम्भावना नहीं रहती।
3. भारतीय देसी गाय का दूध पीने से कभी कैंसर नहीं होता।
www.allayurvedic.org
इससे बचे : कभी भी डबल रिफाइंड वनस्पति तेल का उपयोग खाने में न करे क्योंकि डबल रिफाइंड वनस्पति तेल हाइड्रोजनीकरण (हाइड्रोजन गैस) क्रिया से बनता है जिससे तेल परिशोधित किया जाता है जो आज वर्तमान में कैंसर का एक प्रमुख कारण बन गया है।
www.allayurvedic.org
मुख्य बात : तनाव मुक्त रहें और कैंसर से बचें। नवीन खोजों के अनुसार कैंसर का प्रमुख कारण मानसिक तनाव है और शरीर के किस भाग में होगा यह मानसिक तनाव के स्वरुप पर निर्भर है।