- कोई भी मोटा दिखना पसंद नहीं करता | जब कोई आप को मोटा कहता तो ये बहुत ही शर्मिंदगी वाली बात हो जाती है आप को खुद पर गुस्सा आने लगता है और आप जल्द से जल्द मोटापे से छुटकारा पाना चाहते हैं | पर कई बार सब कुछ ट्राई करने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ता तो आप निराश हो जाते हैं | आप की इसी निराशा को दूर करने के लिए आज हम आप के लिए लेकर आये है एक चमत्कारी उपाए जो के बहुत ही आसान है | यह चमत्कारी ड्रिंक आप के पेट में जमा फैट और सुजन को कम करने में मदद करता है और आपकी किडनी की भी सफाई करेगा | इस को बनाने में 3 मिनिट से भी कम समय लगता है |तो अब भारी भरकम व्यायाम और मोटापे से छूटकरा पाए इस प्राकिरितिक तरीके से-
➡ नुस्खा बनाने की सामग्री :
- एक बड़ा नींबू
- आधा कप पानी
- थोडा सा ताजा धनिया
- 1/2 चम्मच अजवाइन पाउडर
➡ नुस्खा बनाने की विधि :
- एक बर्तन में निम्बू का जूस निकल लें उसमे थोडा सा बारीक़ कटा हुआ धनिया, अजवाइन पाउडर और आधा कप पानी डाल कर मिक्सर में अच्छी तरह मिक्स कर लें और आप का चमत्कारी ड्रिंक तयार है, ये चमत्कारी ड्रिंक बनाने में सिर्फ 5₹ का खर्चा आयेगा।
➡ नुस्खा कैसे काम करता है :
1. धनिया :
A. धनिया में शक्तिशाली anti oxidants पाए जाते हैं | ये शरीर में सेल्स को पुनर्जीवित करता है और गुर्दों को सही तरीके से कार्य करने में मदद करता है | www.allayurvedic.org
B. धनिया में बहुत से खनिज पदार्थ होते हैं जिन से गुर्दे मज़बूत होते , विषैले तत्वों का निकास होता है और गुर्दों में से चर्बी कम करता है |
C. धनिया में beta-carotene, chlorophyl और विटामिन c पाया जाता है जो संक्रमण और कैंसर से लड़ने में मदद करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है |
D. धनिया बहुत अच्छा मूत्रवर्धक है इस लिए शारीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करता है |
E. ये उच्च रक्तचाप को कम करता है और किडनी की सेहत में सुधार लाता है |
2. निम्बू :
i. निम्बू में सोडियम की मात्रा कम होती है और पोटाशियम की मात्रा ज्यादा होती है जो के किडनी के लिए बहुत ही अच्छी बात है |
ii. निम्बू में भरपूर मात्रा में विटामिन C और B होते हैं जो के हमारी सेहत और शारीर और गुर्दों की सफाई के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं |
इस नुस्खे का रहस्य ये दोनों समग्रिओं का मिश्रण हैं ये दोनों मिल कर एक ऐसा ताकतवर मिश्रण बनाते हैं जो शारीर से विषाक्त पदार्थों को निकाल कर पाचन शक्ति को बड़ाने में मदद करता है जिस से मोटापा कम होता है और किडनी भी तंदरुस्त रहती है |
3. अजवाइन :
अजवाइन चर्बी को गलाने में बहुत बेहतरीन औषिधि है इसके सेवन से कुछ ही दिनों में मोटापा काम होने लगता है।
➡ इस्तेमाल का तरीका :
इस ड्रिंक को पांच दिनों तक सुबह खाली पेट लीजिये और फिर 10 दिन के अन्तराल पर फिर से पांच दिन इस्तेमाल कर सकते हैं जब तक आप को मनचाहे नतीजे न मिल जाएँ |